दिल करता है

Ayush


कोई ग़म नहीं अगर अपनी ज़िंदगी ना जियुं तो ,
बस किसी के जीने की वजह बनने का दिल करता है।
कोशिशें साथ निभाने की हमेश नाकाम रही है,
अकेलेपन में खुशी ढूँढने का दिल करता है।

मंजिल की परवाह किए बिना,
रास्तों में घर बनाने का दिल करता है ।
लोग कोशिशें तो बहुत करते हैं होश में लाने की ,
मगर बेहोश बने रेहने का दिल करता है।

ना दुनियादारी की समझ हैं ना परवाह ,
एक अपनी ही दुनिया बनाने का दिल करता है।
जहान ना दुख हो ना ईर्ष्या, न द्वंद्व न अहं,
बस मुस्कुराते रेहने का दिल करता है।

Made with ❤